स्कूल में लड़की से मारपीट करने के आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। शासकीय उमा हायर सेकण्डरी स्कूल देवरी में गुरुवार को छात्र-छात्रा के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 354, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये मामला लडक़ी के परिजनों की शिकायत के बाद बनाया गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर में उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 वीं के छात्र ने स्कूल की ही कक्षा 11वीं की एक छात्रा के साथ मारपीट की थी, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो में छात्र लडक़ी की बेरहमी से पिटाई करते हुए और उसके साथ झूमा झपटी करते हुए दिख रहा था।

लडक़ी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र लडक़ी को परेशान करता था। जिस पर दोपहर एक बजे के आसपास लडकी ने स्कूल में छात्र को टोका। इससे नाराज होकर छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट की और उसकी गर्दन पकडकऱ घसीटा भी। जिस वक्त स्कूल में यह झगड़ा हो रहा था, प्राचार्य वहां नहीं थे। अन्य शिक्षकों ने मामले को शांत करने की कोशिश नहीं की।

मौके पर मौजूद कुछ छात्र-छात्राओं ने मारपीट का यह वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। मामला गरमाने के बाद देर रात प्राचार्य शरद विश्वकर्मा छात्रा के घर पहुंचे और छात्रा के परिजनों को लेकर पुलिस थाने गए। थाने में प्राचार्य व छात्रा के परिजनों ने शिकायती आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी रविभूषण पाठक ने छात्र के विरुद्ध धारा 353, 323 व पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस छात्र की तलाश में उसके घर तक गई, लेकिन वह नहीं मिला।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021