सागर (sagarnews.com)। नई उमंग और उजाले का त्योहार दीपावली के पांच दिनी महोत्सव का आगाज धनतेरस से भाई दूज तक जारी रहता है। इस पांच दिनी महोत्सव में महालक्ष्मी की आराधना, पशुधन पूजा, गोवर्धन की पूजा अर्चना विधि विधान से की जाती है। तो आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरि और रूप की साधना होगी। अंधेरे पर जीत का यह त्योहार घर-घर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा यह वक्तव्य कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित विनोद दुबे प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों से कहे।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोती नगर सागर में शिशुओं के द्वारा दीपोत्सव समारोह मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर विभाग प्रमुख सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत, कार्यक्रम अध्यक्ष पं.विनोद दुबे प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कांति चौकसे शिशु विभाग प्रमुख व निर्मला पांडे थे ।
कार्यक्रम आयोजक वंदना कुशवाहा एवं कक्षा अरुण,उदय व प्रथम के भैया बहिन थे। पं. हरिशंकर दुबे ने मंत्रौच्चार विधि से दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न कराया। श्रीमती सियादेवी दुबे व वंदना कुशवाहा ने संगीत पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अतिथियों का परिचय एवं मंच संचालन रामनिवास चौबे व स्वागत सोमकांत श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंट देकर किया।
मुख्य अतिथि राजकुमार ठाकुर विभाग प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपोत्सव केवल दीप जलाकर खुशियां मनाने कार्यक्रम ही नहीं वरन् इससे हमें नेतृत्व एवं प्रबंधन की सीख प्राप्त होती है । दीपोत्सव का त्यौहार स्वच्छता का संदेश भी देता है वहीं परिवार को एकत्रीकरण कराकर रिश्तों की पहचान कराने में अहम् भूमिका निभाता है ।
मीडिया प्रभारी मनोज नेमा ने अपने वक्तव्य में कहा कि दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं।
कार्यक्रम में मनोज नेमा मीडिया प्रभारी, सुदेश तिवारी, हेमराज सिंह, संजय चौरसिया, अशोक पटेल, रामबाबू पाराशर ,सोमकांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार ठाकुर, रामनिवास चौबे ,श्रीमती कविता बाजपेई, श्रीमती मनीषा चौरसिया ,श्रीमती वंदना कुशवाहा,श्रीमती सियादेवी दुबे, श्रीमती रंजीता चौरसिया एवं शिशु मंदिर के समस्त आचार्य व शिशु विभाग के भैया बहिनें उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021