सागर (sagarnews.com)। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने की पुरजोर मांग उठाई।
सुरेन्द्र चौधरी ने शासन-प्रशासन पर निशाना साधते हुये कहा कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों में हत्या, लूटपाट, चोरी, जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार सहित अन्य आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं और जिले के तीनों मंत्री चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का मैदानी अमला अपराध की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।
नतीजन अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीती रात बण्डा कचहरी परिसर में विराजमान श्री खजाने वाले हनुमान जी मंदिर के बडी मात्रा में आभूषण चोरी करने की घटित हुई घटना तथा गत सोमवार – मंगलवार की रात थाना महाराजपुर के ग्राम खेरूआ में चोरों ने परिवार के सदस्यों को घर में कैद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
चौधरी ने कहा कि गत 11 नवम्बर को मान. न्यायधीश महोदय और विगत दिनों श्री राजबहादुर सिंह सांसद के कार्यालय में हुई चोरी की घटना के साथ ही थाना सिविल लाईन क्षेत्र में प्रधान आरक्षक के घर हुई चोरी की घटना, थाना मकरोनिया क्षेत्र में राहुल फ्लैक्स के संचालक के घर दिन दहाड़े हुई चोरी, नवरात्रि की अष्टमी की रात थाना गोपाल गंज क्षेत्र के वैशाली नगर निवासी पत्रकार साथी के सुने घर मे हुई चोरी की घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर निगम मार्केट में कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ऑफिस का ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना, थाना मोतीनगर क्षेत्र के संत रविदास वार्ड में ज्वाय कैम्पियन स्कूल के पीछे अधीक्षक के सुने घर मे चोरी की घटित हुई घटना सहित थाना सिविल लाइन, मोती नगर, मकरोनिया, केंट, नरयावाली, बहेरिया, सानोधा सहित जिले भर में गंभीर घटनाएं सामने आई हैं।
जिले में अवैध कारोबार शराब,जुआ, सट्टा तथा चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी हैं कि जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाए जाकर पीड़ितों को न्याय व मैदानी स्तर पर तैनात दागी अमले पर भी कार्यवाही की जावे। अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतारने को वाध्य होगी। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एड. घनशयाम पटेल, राजा बुन्देला, जयदीप तिवारी, एम. आई. खान,सन्दीप चौधरी, दीपक कुर्मी आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021