बण्डा कचहरी परिसर में विराजमान श्री खजाने वाले हनुमान जी मंदिर मे चोरों ने बोला धावा , बडी मात्रा में चोरी आभूषण उडाकर ले गए चोर
बीती रात की घटना ,
पुलिस गस्त डयूटी करती रही और हो गई मंदिर की चोरी
बण्डा । नगर के प्रसिद्ध खजाने वाले बब्बा श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर में बीती रात चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना की जब पुलिस को जानकारी लगी तो थाना प्रभारी निरीक्षक मानस द्विवेदी स्वय पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पूजा करने पंडित जी मंदिर गए तो देखा कि हनुमान जी के मंदिर के गेट में ताला नहीं लगा था और चांदी के आभूषण भी नहीं थे। मीडिया को जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित सुदामा गोस्वामी ने बताया दो मुकुट एक बड़ा छात्र और हनुमान महाराज की एक गदा चोरी कर ले कर चोर चले गए । चोरी हुई जेवरातों की लगभग कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना के बाद जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम बंडा के लिए रवाना हो गई है जो मौके पर पहुंचकर आरोपियों के साक्ष्य जुट आएगी फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कचहरी परिसर में और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है जिससे आरोपियों का कुछ सुराग लग सके फिलहाल आसपास रहने वाले लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंदिर में चोरी होने की खबर लगते ही वहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में भी कानून व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश है।
गौरतलब है कि ठंड के साथ ही जिले में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं जिला मुख्यालय में ही पिछले एक माह में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस लगातार गस्ती के बावजूद भी इन बदमाशों के द्वारा की जा रही चोरी की वारदातों को नाकाम नहीं कर पा रही है।
Video: मंदिर में सेंधमारी कर हनुमान जी गदा के साथ गहने, नगदी सब चोरी