युवाओं ने खाद के लिए लाइन में लगे किसानों को बांटा पानी

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। रबी सीजन की बोवनी के समय ही किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के खाद वितरण केंद्रों में इसके लिए कतारें लग रही हैं। किसानों का कहना है कि खाद बंटते हुए एक महीने का वक्त हो गया, लेकिन अभी तक इसकी किल्लत खत्म नहीं हो रही है।

सागर शहर के दोनों डबल लॉक पर बुधवारों को किसानों की कतारें लगी नजर आईं। यहां किसान दोपहर के वक्त खाद के लिए परेशान होते नजर आए। किसानों का कहना है कि खाद वितरण की व्यवस्था ठीक नहीं है। स्थिति यह है कि सुबह 10-11 बजे वितरण केन्द्र पर जो किसान पहुंच जाते हैं, उन्हें टोकन दे दिया जाता है।

ऐसे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसान बिना टोकन के खाद पाने के लिए लाइन में खड़ रहते हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों से आते-आते किसान कुछ लेट हो जाए तो उसे दिनभर कतार में लगना पड़ता है। कई लोग तो शाम को निराश लौट जाते हैं।

खाद वितरण मकरोनिया में खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों की मदद के लिए कुछ युवाआें की टोली सामने आई। इन युवाओं ने सागर नगर से पहुंचकर किसानों की मदद की। इन युवाओं ने कतार में लगे किसानों को पानी के पाउच बांटे। इसके अलावा कतार को भी ठीक कर वितरण व्यवस्था में सहयोग किया। युवा सागर अग्रवाल का कहना है कि इस काम में उनके आधा दर्जन साथियों ने सहयोग किया।
जिला विपणन अधिकारी प्रकाश परोहा ने बताया कि 2600 मीट्रिक टन यूरिया की नई रैक आ गई है। नवम्बर माह में यूरिया की यह पहली रैक आई है। इसका वितरण सभी केन्द्रों पर शुरू हो रहा है। किसानों में इस माह में पहली बार यूरिया का वितरण हुआ। इससे केन्द्रों पर किसानों की भीड़ रही। भीड़ की वजह से कुछ अव्यवस्थाएं हो रही हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021