सागर (sagarnews.com)। सांसद राजबहादुर सिंह के गोपालगंज थाना क्षेत्र स्थित कार्यालय में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विगत 18 अक्टूबर को सांसद राजबहादुर सिंह के गोपालगंज काली तिराहा स्थित कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाई थी। चोरों ने मंदिर के त्रिशूल की मदद से ताले तोड़े थे।
हालांकि कार्यालय से चोर कुछ नहीं ले गए थे। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। वारदात सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध किस्म के व्यक्ति देशी कलारी में बैठे हैं और चोरी की बात कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी भानू पुत्र इमरत आठिया उम्र 27 वर्ष निवासी कृष्णगंज शनिचरी और उसके साथी देवा वाल्मिकी को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी भानू ने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी भानू ने बताया कि वह एमएलबी स्कूल क्षेत्र में चल रहे भंडारे में खाना खाने गया था, लेकिन भंडारे में भीड़ थी। इसी दौरान देखा कि सांसद कार्यालय के पास अंधेरा था। मौके का फायदा उठाकर पहले मंदिर में पहुंचा। वहां कुछ नहीं मिला तो त्रिशूल लेकर सांसद कार्यालय के ताले तोड़े और अंदर घुस गया। लेकिन कार्यालय में रुपए नहीं मिले तो भाग गया था। आरोपी ने सोचा था कि त्यौहार का सीजन है तो कार्यालय में रुपए रखे होंगे।
बबलू कमानी के घर के गेट में लगाई थी आग
पुलिस की पूछताछ में एक अन्य वारदात का भी खुलसा हुआ। गौरतलब है कि शहर के बहुचर्चित इमरान हत्याकांड मामले में फरार पूर्व पार्षद आरोपी बबलू कमानी के घर के दरवाजे में सोमवार रात आग लगाई गई थी। इस घटना को भी पकड़े गए आरोपी भानू ने ही अंजाम दिया था जो उसने पूछताछ में स्वीकार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी देवा के साथ कलारी में शराब पीने के बाद शनिचरी क्षेत्र में पहुंचा। इसी दौरान बबलू कमानी के दरवाजे में आग लगा दी थी। पुलिस ने चोरी और आगजनी के मामले में आरोपी भानू और देवा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021