सागर (sagarnews.com)। मोती नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमें महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर महिला शौर्य दिवस जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनोद दुबे प्राचार्य कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित हरिशंकर दुबे कथा वाचक, विशिष्ट अतिथि मंजूलता सोनी व्यवसायी व सुनीता सोनी समाज सेविका एवं विशेष आमंत्रित अतिथि रामबाबू पाराशर जयंती प्रभारी थे । कार्यक्रम कविता बाजपेयी प्रभारी कक्षा तृतीय ‘क’ के संचालन में संपन्न किया गया। हीरल सोनी रानी लक्ष्मीबाई के स्वरुप में एवं डाली विश्वकर्मा, प्रथा सोनी व नवी सोनी सहेली के स्वरुप में सजीव चित्रण किया ।
अंजू देवलिया, मोहनी अवस्थी, मंजू राय ने संगीत पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की अतिथियों का परिचय एवं मंच संचालन अंजू देवलिया व स्वागत अरविंद साहू एवं नेहा सैनी ने किया। विशिष्ट अतिथि मंजूलता सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां महिला सशक्तिकरण की बात कही जाती है वहां महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह एक आदर्श हैं।
कविता बाजपेयी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नारी उत्थान के लिए हमें अपने आपको शौर्य वीरता का परिचय देना होगा। महारानी लक्ष्मीबाई को नारी शक्ति के स्वाभिमान एवं शौर्य बल पर पूर्ण भरोसा था। निजी अंगरक्षक का दस्ता हो या क्रांति के दौरान उन्होंने महिलाओं का समुचित उपयोग किया। आज का दिन हम महिला सशक्तिकरण शौर्य दिवस में महिलाओं के सम्मान में मना रहे हैं।
सृष्टि प्रजापति ने भाषण में कहा कि ‘ मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी ‘ के उनके बहुप्रचारित नारे को लेकर उनकी गढ़ी गई कथित संकीर्ण छवि मीलों पीछे छूट जाती है। शासक के रूप में उनके कुछ गुण और कृतित्व जो आज भी किसी शासक के लिए अनुकरणीय हैं।
कार्यक्रम में मनोज नेमा मीडिया प्रभारी , स्वदेश तिवारी, हेमराज सिंह, संजय चौरसिया, धर्मेंद्र सेन, अशोक पटेल, रामबाबू पाराशर, सोमकांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार ठाकुर,अरविंद साहू, गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदीप नामदेव , संजय मौघे, प्रदीप सूबेदार, बालकेश ठाकुर,रणवीर सिंह ठाकुर, रामनिवास चौबे, कविता बाजपेयी, मनीषा चौरसिया, वंदना कुशवाहा, वर्षा साहू, वर्षा पटेल, अंजू देवलिया, मंजू राय , मोहिनी अवस्थी, नेहा सैनी, कांति चौकसे, सियादेवी दुबे, रंजीता चौरसिया, अनुजा प्यासी, दीप्ति प्रजापति एवं सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021