अधिक वोटिंग वाले क्षेत्र निवोदिया पोलिंग के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 11 लाख रुपए प्रदान किए

sagar-news-thumbnail

अधिक वोटिंग वाले क्षेत्र निवोदिया पोलिंग के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 11 लाख रुपए प्रदान किए
सागर (sagarnews.com)। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निवोदिया पोलिंग के लिए 11 लाख रुपए प्रथम पुरस्कार के रुप में प्रदान किए।
इसके अलावा द्वितीय स्थान पर रजवास पोलिंग रही जिसके लिए राजपूत द्वारा 10 लाख की राशि पुरस्कार के रुप में प्रदान की गई। यह राशि पंचायत के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह इनाम नहीं आप सबका सम्मान है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से हमारा बरसों पुराना नाता है मैं और मेरा परिवार सुरखी के लिए समर्पित है और मुझे गर्व है कि सुरखी की जनता द्वारा मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया गया जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
श्री राजपूत ने कहा कि चुनाव के समय कार्यकर्ता और मतदाता मेहनत करके जनप्रतिनिधि को जीत दिलाता है चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह 5 वर्षों तक मतदाता का ध्यान रखें उसके गांव तथा क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें और मतदाता 5 साल आराम करें। आपके सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मेरा यही प्रयास है कि मेरा कोई भी मतदाता परेशान ना हो आपने अपना काम किया। अब आपके आराम के दिन है काम करने के लिए आपने मुझे चुना है और मैं आपका हर काम करूंगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्राम झिला, बटयावदा, तथा निवोदिया, विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करते हुए क्षेत्रवासियों को लगभग 10 करो?ों के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें नलजल योजना, नाली निर्माण, सीसी रोड, मंगल भवन, पुल-पुलियों, स्टापडेम सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं।
अधिक वोटिंग वाले क्षेत्र निवोदिया पोलिंग के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 11 लाख रुपए प्रदान किए

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →