शहर के युवाओं ने गौर साहब की प्रति का किया दुग्धाभिषेक

sagar-news-thumbnail

शहर के युवाओं ने गौर साहब की प्रति का किया दुग्धाभिषेक
सागर (sagarnews.com)। शहर के युवाओं ने डॉ. सर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में स्थापित गौर साहब की प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक किया। युवाओं ने गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साफ-सफाई भी की। मौके पर पहुंचे युवाओं ने बताया कि गौर साहब की जन्म जयंती को लेकर रविवार से विश्वविद्यालय ने गौर उत्सव की शुरुआत कर दी है, लेकिन प्रबंधन का ध्यान अब तक उनकी प्रतिमा पर नहीं गया। जिन सर गौर के नाम पर पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। उनकी विश्वविद्यालय में लगी प्रतिमा की धूल भी नहीं हटाई गई। हैरानी की बात यह है कि हर रोज प्रतिमा के सामने से ही कुलपति से लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारी निकल रहे हैं, लेकिन किसी का ध्यान सर गौर की प्रतिमा पर नहीं गया, इतना ही नहीं रविवार को इस संबंध में युवाओं ने प्रबंधन तक सूचना भी पहुंचाई इसके बाद भी किसी ने गौर नहीं किया।
प्रबंधन की यह लापरवाही देख रविवार दोपहर शहर के गौर प्रेमी युवा एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सर गौर की प्रतिमा की सफाई करते हुए दुग्धाभिषेक कर माल्यर्पण किया। युवाओं ने प्रबंधन को सद्बुद्धि देने के लिए डॉ. गौर से यह प्रार्थना की।
शहर के युवाओं ने गौर साहब की प्रति का किया दुग्धाभिषेक

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →