सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर आरोपी की मौत

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। मोती नगर थाना क्षेत्र के बड़ा करीला में पड़ोसन की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी की हार्ड अटैक से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है दरअसल बड़ा करीला निवासी नरेंद्र अहिरवार 45 वर्ष का उसकी पड़ोसन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद सोमवार को उसकी पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने नरेंद्र उसके भाई और बेटे की मोती नगर थाने में शिकायत कर दी मामूली कहासुनी की बात पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र उसके बेटे और भाई पर 151 के तहत कार्रवाई कर शाम को उसे कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा के समक्ष पेश किया गया तभी अचानक नरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई और कोर्ट के बाहर ही उसने दम तोड़ दिया नरेंद्र को तड़पता देख उसके साथ आए परिजन और कलेक्ट्रेट में मौजूद लोग भी वहां पहुंच गए और वहां हंगामा मच गया आनन-फानन में तुरंत मौके पर और पुलिस आई और नरेंद्र को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि नरेंद्र को जब मोती नगर थाना पुलिस के दो जवान सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय मिला रहे थे तभी उसकी तबीयत खराब होने लगी इसकी शिकायत उसने पुलिस वालों से भी की लेकिन उन्होंने नरेंद्र की एक नहीं सुनी और वह उसे सीधा कोर्ट ले गए जहां उसकी तबीयत और बिगड़ दे लगी लेकिन पुलिस वालों ने नरेंद्र की तबीयत बिगड़ने की घटना को नाटक बताते हुए उसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई आनन-फानन में पुलिस तुरंत नरेंद्र को जिला अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद उसके शव को पीएम हाउस में रखवा दिया वहां मौजूद परिजन पुलिस वालों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके लिए सीधे तौर पर उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021