गुस्साए किसानों ने मकरोनिया-सिविल लाइन मार्ग पर किया चक्काजाम

sagar-news-thumbnail

गुस्साए किसानों ने मकरोनिया-सिविल लाइन मार्ग पर किया चक्काजाम
जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान
सागर (sagarnews.com)। जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं। एक बार फिर किसानों ने सडक़ पर आकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला मुख्यालय की मुख्य सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। सोमवार को गुस्साए किसानों ने मकरोनिया-सिविल लाइन मार्ग पर मकरोनिया के खाद्य विवरण संघ के गोदाम के बाहर जाम लगा दिया।
मुख्य सडक़ पर चक्काजाम से उपनगरीय क्षेत्र को जोडऩे वाले मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। आनन-फानन में पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित किसान सडक़ से हटने को तैयार नहीं थे।
किसानों ने कहा कि मकरोनिया स्थित खाद वितरण केंद्र द्वारा उन्हें सोमवार को खाद वितरित करने के लिए टोकन दिया गया था। जिसके बाद वह सुबह से ही खाद वितरण केंद्र के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए थे। सुबह 10.30 बजे जैसे ही कार्यालय खुला तो केंद्र प्रभारी ने खाद का स्टाक ना होने का कहकर किसानों को वापस लौटा दिया। इसके बाद किसान भडक़ उठे और केंद्र से बाहर निकलकर मुख्य सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही मकरोनिया केंद्र सहित अन्य थानों की पुलिस भी पहुंच गई। सिविल लाइन रोड पर लगे इस जाम के कारण मकरोनिया की ओर से शहर आने वाले वाहन वहीं रुक गए जिसके कारण लंबा जाम लग गया। बड़ी मशक्कत के बाद किसानों को किसी तरह समझाया जा सका और जाम खुलवाया गया।
गुस्साए किसानों ने मकरोनिया-सिविल लाइन मार्ग पर किया चक्काजाम