पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाना हमारी प्राथमिकता

sagar-news-thumbnail

पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाना हमारी प्राथमिकता
वार्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन की बैठक सर्किट हाऊस में हुई
सागर (sagarnews.com)। वार्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन की बैठक सोमवार की दोपहर केंद्र क्षेत्र के सर्किट हाउस क्रमांक 2 में हुई। बैठक में ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शुक्ला प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार लिल्हारे और प्रदेश सह सचिव मधु सेंद्रे उपस्थित थे। बैठक में सागर जिले के सभी सदस्यों ने पदाधिकारियों का फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश के 40 जिलों में प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन हो गया है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाना और पत्रकार भवन व कॉलोनी का निर्माण करवाना है। इसके साथ ही ऑर्गनाइजेशन पत्रकारों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रहा है। संगठन द्वारा पत्रकारों के साथ ही समाज सेवा का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बालाघाट जिले में स्थानीय संगठन द्वारा अति पिछड़े गांव को गोद लेकर उसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य सकारात्मक गतिविधियां कराई जा रही हैं। इस तरह से प्रदेश के अन्य जिलों में भी सकारात्मक कार्य कराने की योजना है। बैठक में जिलाध्यक्ष विष्णु सोनी ने कहा कि जल्द ही सागर जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और आने वाले दिनों में संगठन की ओर से पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट के मुद्दे पर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान करीब दो दर्जन पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता भी ली। इस अवसर पर अमित मिश्रा, अनुराग शर्मा, शिवम तिवारी, आशीष दीपू रजक, आदर्श दुबे, मुरारी सोनी, अनुज गौतम, रूपेश विश्वकर्मा, आदित्य यादव, आशीष रजक, नितेश रैकवार, विकास यादव, शुभम सैनी सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाना हमारी प्राथमिकता