जबलपुर मंडल की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी

wcr-mp-meeting

सागर (sagarnews.com)। मंगलवार को विजन महल, तिलहरी, जबलपुर में मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक का आयोजन किया गया। परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ ही सागर सांसद राजबहादुर सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए।

सांसद सिंह ने संसदीय क्षेत्र के यात्री सुविधाओं को उच्च गुणवत्तायुक्त प्लेटफॉर्म, वेटिंग रुम, पार्किंग के साथ क्षेत्र की रेल समस्याओं एवं रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सुझाव एवं विचार साझा किए । उन्होंने परिचालित ट्रेनों का संसदीय क्षेत्र में स्टॉपेज बढ़ाए जाने, सुगम यातायात सुविधा हेतु नवीन मेट्रो ट्रेन का संचालन कराये जाने एवं सागर, बीना, खुरई एवं मकरोनियां रेलवे स्टेशनों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ संसदीय क्षेत्र के अप डाउनर्स की समस्याओं एवं सुविधा मुहैया कराने के लिए बैठक में 40 सूत्रीय पुरजोर मांग रखी। बैठक में सांसद राकेश सिंह, जबलपुर, गणेश सिंह, सतना, जनार्दन मिश्रा, रीवा, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह सहित परिक्षेत्र के माननीय सांसदगण, संजय विश्वास, मंडल रेल प्रबंधक,जबलपुर और अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021