अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

sagar-news-thumbnail

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
सागर (sagarnews.com)। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम राईज विद्यालयों के लिए चयनित किए गए स्कूलों में पदस्थापना हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा को रद्द किया जाना एवं शिक्षकों के कौशल को आधार बनाकर नियुक्त किए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।
जिला संयोजक आलोक गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमारे साथी वर्षों से अपनी कर्मठता एवं सजगता के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत हैं उनकी शालाओं का परीक्षा परिणाम उनकी कर्तव्यनिष्ठा का गवाह है। इसलिए पात्रता परीक्षा द्वारा उत्तीर्ण आधार पर शिक्षकों का नियुक्त किया जाना एक तरह से मनोबल गिराने वाली नीति है और हमारा संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष चुरामन रैकवार, जिला संयोजक आलोक गुप्ता, संरक्षक माधव कटारे, राजपत्रित संघ से संजय श्रीवास्तव, शशि भूषण सिंह राजपूत, पवन मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन