सागर (sagarnews.com)। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डेंगू बीमारी की रोकथाम हेतु जिले में डेंगू मरीजों के आसपास के 18 घरों में स्पेस स्प्रे किया गया एवं 5159 घरों में लारवा फीवर सर्वे किया गया। जिसमें से 19 घरों में लारवा पाया गया जिसको नष्ट करते हुए जन सामान्य को बीमारी से बचाव के आवश्यक उपाय व स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। वहीं मंगलवार को शहर में 02 नए डेंगू केस प्राप्त हुए हैं। जिसमें एक जवाहरगंज वार्ड सागर 08 वर्षीय बालिका और इतवारी वार्ड निवासी 13 वर्ष बालक डेंगू के शिकार हुए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021