बालिकाओं को स्वच्छता किट का वितरण

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। कासा एवं कैड संस्था द्वारा किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस मौके पर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर पर लाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। स्वच्छता किट में बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड साबुन हैंड वास मास्क सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम 4 गांव में चलाया गया। जिसमें 23 नवंबर को मैन पानी एवं मझगुंवा एवं 24 नवंबर को बेरखेड़ी सुवंश से लहरा गांव में अभियान चलाया गया। आजीविका मिशन के तहत संस्था द्वारा 5000 की जो आर्थिक सहायता जिन लोगों को प्रदान की गई, उनके घर जाकर उनके द्वारा शुरू व्यवसाय के बारे में पूछा गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में कासा संस्था से अरूणिका सीएमएचओ से डीएचओ अचला जैन, एएचएम रंजना अवस्थी, एमपीडब्ल्यू मुन्ना लाल चौरसिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा यादव, आशा कार्यकर्ता बबीता, रामसखी, अनीता, नेहा, प्रधान अध्यापक आशालता अहिरवार, सहायक सचिव जगदीश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →