परीक्षा ड्यूटी का मानदेय बढ़ाने शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

kulpati-gyapan

अतिथि विद्वानो ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, प्रति पाली 300 रूपए मानदेय देने की मांग

सागर (sagarnews.com)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की परीक्षाओं में वीक्षण मानदेय बढ़ाकर 300 रुपए प्रति पाली देने की मांग को लेकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के अतिथि विद्वान शिक्षकों ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मानदेय नहीं बढ़ाने पर शिक्षकों ने परीक्षा कार्य में असहयोग करने की चेतावनी भी दी है।

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं अगले माह में शुरू हो रही है। इन परीक्षाओं में वीक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में 175 रूपए प्रति पाली मानदेय दिया जाता था। लेकिन 2 साल पहले इस मानदेय को घटाकर 125 रुपए कर दिया गया था। मानदेय राशि बढ़ाने को लेकर महाविद्यालय के अतिथि विद्वान एक बार फिर लामबंद हो गए हैं।

महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों डॉ उमाकांत स्वर्णकार, डॉ संदीप सबलोक, डॉ अंकुर गौतम, डॉ स्वदीप श्रीवास्तव, डॉ संदीप तिवारी, डॉ अमित मेहरोलिया, डॉ धीरेंद्र साकेत आदि ने कॉलेज के प्राचार्य तथा उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जी एस रोहित को कुलपति छतरपुर विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन सौंपकर परीक्षा वीक्षण मानदेय की राशि 300 रूपए प्रति पाली देने की मांग की है।

अतिथि विद्वानों ने कहा है कि भीषण महंगाई के इस दौर में विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा रहा मानदेय काफी कम है और सम्मानजनक भी नहीं है। ऐसे में यदि विश्वविद्यालय उनके पक्ष में जल्द निर्णय नहीं लेता है तो महाविद्यालय के अतिथि विद्वान परीक्षा कार्य में विनय पूर्वक असहयोग करने को बाध्य होंगे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021