सागर (sagarnews.com)। नरयावली थाना अंतर्गत किसनपुरा नदी किनारे पेड़ पर एक किसान का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक दो दिनों से गायब था। प्राथमिक दृष्टता मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खाकरोन निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर पिता सुखलाल पाल विगत दो दिनों से घर से लापता था। बुधवार की दोपहर हरिशंकर का शव किसनपुरा नदी किनारे पेड़ पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नरयावली थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम कर लिया है और जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में ये मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हरिशंकर की कुछ समय पहले जमीन भी बिक चुकी थी, पारीवारिक कलह, आर्थिक तंगी से हरिशकंर पाल से आत्महत्या का कदम उठाया है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021