नहरों की प्लेट्स टूटीं, जलमग्न हो गए खेत, किसानों का भारी नुकसान

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। देवरी क्षेत्र के सबसे बड़े समनापुर जलाशय की मुख्य कैनाल बुधवार को कई जगह से धरासाई हो गई। यह कैनाल 6 साल पहले ही 11 करोड़ की लागत से बनाई गई थी, इसके क्षतिग्रस्त हो जाने पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार उजागर हो गया है।

बुधवार को घटिया निर्माण के नहरों की प्लेट्स तेज पानी में टूट कर बह गईं। जिससे दर्जनों किसानों के खेत में लगी फसलें जलमग्न हो गईं। बताया जाता है कि कतिपय किसानों ने अपने खेतों तक पानी ले जाने के लिए बांध के गेट से 36 चूडिय़ां खोल दीं, जिससे पानी तीव्र गति से मुख्य कैनाल में बाढ़ की तरह ओपन हो गया और देखते ही देखते रात्रि में ही करीब 50 एकड़ से अधिक खेत तालाब बन गए। समनापुर जलाशय की मुख्य केनाल सात नंबर पर जगह-जगह फूट गई है और फूटने से सिंचाई का पानी आसपास के खेतों में भर गया। किसानों की माने तो जिन खेतों में पानी भर गया है उन्में लहसुन, प्याज, आलू और गेहूं की फसलें लगीं थीं, जो अब डूब गईं। लगातार पानी के बहाव में फसलें बह गईं। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021