युवा कांग्रेस ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव और नारेबाजी

sagar-news-thumbnail

अस्पताल प्रबंधक डॉ. पिप्पल के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

सागर (sagarnews.com)। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का घेराव कर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर पिप्पल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक कांग्रेस ने कहा कि कर्मचारियों और प्रबंधन की लापरवाही के लिए बीएमसी मशहूर हो चुका है। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में पहले ही अनेकों अनियमित्ताएं सामने आती रहीं है, लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही के अभाव में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं है।

युवा कांग्रेस ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों में घटना से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग के साथ, नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर करने एवं दवाई सहित जांच वितरण केंद्रों की संख्या और समय बढ़ाने की मांग भी की है।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने कहा की अस्पताल अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन चिंता मुक्त है। बर्न वार्ड में ऐसी के अभाव में मरीज का इलाज होना, कर्मचारियों द्वारा मरीजों के परिजनों से इलाज कराना, जांच और दवा केंद्रों पर लंबी लंबी कतारों से अस्पताल में आने वाला हर एक मरीज परेशान है।

इस मौके पर कांग्रेस नेता महेश जाटव, जतिन चौकसे, नरेंद्र मिश्रा, उत्तम तायड़े, सुधीर तिवारी, ऋ षभ जैन, अजय अहिरवार, गणेश पटेल, साजिद राइन, युवा नेता जिशान उमर खान, चक्रेश रोहित, नरेश राय, जुनेद खान, रोहित चौधरी, अभिषेक अहिरवार, सुदीप पटेरिया, लकी रजक, सिकंदर राइन, विशाल बाबू, रोहित सिंह, फैजान लाला, परवेज खान, दुष्यंत अहिरवार, इकराम खान, अमन अहिरवार, अरशद खान, आलोक वारी, दिशेंद्र रैकवार, स्वप्निल रैकवार, नितेश जैन, कार्तिक उपाध्याय सहित परिजन उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021