गौर यूथ फोरम के सदस्य ननि आयुक्त से मिले
विवि और शहर के बीच शुरू होगी बस सेवा
सागर (sagarnews.com)। गौर यूथ फोरम के द्वारा विश्वविद्यालय से शहर के बीच बस सेवा प्रारम्भ करने की मांग नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार पूर्ण की। इस संबध में फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने ननि कमिश्नर से भेंट की।
इस दौरान यूथ फोरम ने सिविल लाइन्स चौराहे का सौन्दर्यीकरण और डॉ. गौर की प्रतिमा को विशाल करने की मांग भी कि इस मांग को भी ननि आयुक्त ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मुलाकात में गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी, महामंत्री मनीष बोहरे, सादिक अली, अमित श्रीवास्तव, चन्द्रकान्त लटिया, नीलेश गौतम, बादल रैकबार, संजू आठिया, सत्यम रजक, अक्षत जैन आदि मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सागर शहर को 26 भी रैंक मिली। इस उपलब्धि पर गौर यूथ फोरम ने निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार का सम्मान किया। आयुक्त आरपी अहिरवार ने कहा विवि रोड को और संवारा जायेगा।
विवि और शहर के बीच शुरू होगी बस सेवा
विवि और शहर के बीच शुरू होगी बस सेवा
