गुलाब बाबा मंदिर सागर का 14वां वार्षिक उत्सव 30 नवम्बर से आरंभ

gulab-baba

सागर (sagarnews.com)। गुलाब बाबा मंदिर का 14 वॉ वार्षिक उत्सव शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिंहगढ़ (दमोह) से गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा के आगमन से होगा। 1 दिसम्बर को मेंहदी प्रतियोगिता रात्रि में भजन संध्या 2 दिसम्बर को रॉगोली प्रतियोगिता एवं बुन्देली लोक गायन, 3 दिसम्बर को पूजा थाली सजाओं प्रतियोगिता एवं रात्रि में बुन्देली लोक नृत्य महोत्सव होगा।

गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा 4 दिसम्बर को निकलेगी । रात्रि में प्रसिद्ध सूफी गायक खेमचंद आठ्या की भजन संध्या होगी । 14वॉ वे उत्सव के अंतिम दिवस रविवार 5 दिसम्बर को सुबह 11:32 से रात्रि 9:32 तक महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन होगा एवं रात्रि में वृन्दावन के कथावाचक-गायक डॉ. रामसरकार ठाकुर की संगीतमयी-झॉकियों युक्त भजन संध्या होगी और समापन रात्रि में 11ः32 पर चरण पादुका आरती पूजन से होगा।

मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं सचिव श्याम सोनी ने प्रेस को प्रेषित विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी और बताया कि संपूर्ण आयोजन कोविड गाइड लाइन, शासन के नियमों से और भक्तों की आस्था एवं मंदिर की परम्परा अनुसार होगे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021