सागर पहुंची 18 सौ मीट्रिक टन खाद, सोमवार से समितियों में वितरण

collector-urea

सागर (sagarnews.com)। खाद की कमी का सामना कर रहे किसानों के लिए अच्‍छी खबर है। करीब 18 सौ मीट्रिक टन यूरिया लेकर एक रैक सागर पहुंच गया है, जहां से डबल लाक एवं जिले की समस्त समितियों को खाद का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सोमवार से यूरिया का वितरण प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि आईपीएल खाद यूरिया की अट्ठारह सौ मीट्रिक टन का एक रेक रविवार को आएगी एवं डीएपी के 18 सौ मीट्रिक टन का एक रैक सोमवार को आएगा। जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान चिंतित न हो सबको लगातार खाद उपलब्ध कराई जा रही है ।

उन्होंने कहा कि सोमवार से समस्त समितियों में मांग के अनुसार खाद यूरिया कराया जा रहा है जिसका वितरण प्रारंभ होगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021