कांग्रेस ने की मामले की उच्च स्तरीय जाँच की माँग
सागर (sagarnews.com)। कांग्रेस ने राहतगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की एक महिला की पुलिस प्रताड़ना से मौत का आरेाप लगाते हुए इस घटना की उच्च् स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 निवासी रघुवीर धानक की पत्नी ललिता बाई की मौत राहतगढ़ थाना पुलिस की प्रताड़ना से हुई। मृतका के अनुसूचित जाति का होने के कारण उसके साथ मारपीट की गई और तिरस्कारित व अपमानित किया गया। जिसे मृतका सहन नही कर पाई और उसे अपनी जान गवाना पड़ी है।
यह भी पढ़ें : पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की मौत : न्याययिक जांच कराने की मांग
चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत को आत्महत्या का प्रकरण बता कर घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें : परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, मोती नगर चौराहे पर चक्काजाम
इससे पहले चौधरी शनिवार दोपहर कांग्रेसजनों के साथ पीड़ित महिला के परिजनों से मिलने पहुंचे। चौधरी ने मृतका के पति रधुवीर धानक, पुत्र सोनू धानक शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया और घटनाक्रम की जानकारी ली। चौधरी ने कहा कि सागर जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गई हैं। जिले में लगातार पुलिस प्रताड़ना, अभिरक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मौत की घटनाएं हो रही हैं।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश राय, बाबू सिंह लोधी, प्रहलाद पटेल, लाल मियां, हाजी मुन्ना चौधरी, अशरफ खान, नंदकिशोर भारती, फहीम कुरैशी, वसीम खान, गोलू चौबे, लखन अहिरवार, कपिल अहिरवार, विवेक वर्मा, असलम मंसूरी, मनीष सोनी, सलीम चच्चा, रईस कुरैशी, संदीप चौधरी, नरेंद्र राय,कमोदी अहिरवार,शादाब मंसूरी,शहरयार कुरेशी आदि मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021