संजय ड्राइव से भी हटेंगे बाधक निर्माण कार्य

सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक आर्य ने नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत के साथ स्मार्ट रोड वन के कार्यों की प्रगति देखी। वे गुरुवार सुबह निरीक्षण पर निकले एवं विभिन्न परियोजनाओं के तहत नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि, सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट रोड वन के अंतर्गत तिली तिराहा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे तक बनने वाली स्मार्ट रोड के निर्माण में बाधक बन रहे निर्माण कार्यो के कारण स्मार्ट रोड का कार्य लंबित हो रहा था। इस क्षेत्र के बाधक निर्माण हटाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। यहां नगर निगम के अधिकारियों, अतिक्रमण दस्ते और पुलिसबल की संयुक्त टीम की उपस्थिति में इन निर्माण कार्यो को जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है।
  
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तय की गई डिजाइन के अनुसार गुणवत्ता के सभी मापदंडों का ध्यान रखते हुए स्मार्ट रोड का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें।