कलेक्‍टर ने लाखा बंजारा झील के कामों का निरीक्षण किया, गति बढ़ाने के निर्देश

collector-jheel

सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर और सागर स्मार्ट सिटी लि. के अध्‍यक्ष दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील के पाथवे इंबैंकमेंट के काम में गति लाने और अनुपयोगी एप्रोच रोड्स हटाने के निर्देश दिए हैं।

दीपक आर्य मंगलवार को अधिकारियों, इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ लाखा बंजारा झील के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि करीब 5.5 किलोमीटर लंबे पाथवे को समय सीमा में बनाने के लिए आवश्यक मुरम, स्टोन पिचिंग के लिए पत्थर आदि मटेरियल शीघ्र साइट पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि छोटी झील व बड़ी झील को जोड़ने वाले संजय ड्राइव रोड के कलवर्ट की चौड़ाई बढ़ाने हेतु तकनीकी ड्राइंग आदि तैयार करें।

आर्य ने निर्देश दिए कि गंगा घाट के काम में गति लाएं और जिन अन्य घाटों का काम अभी शुरू हो सकता है, उन्हें शुरू करें। उन्होंने मजदूर और मशीनों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एई पुष्पेंद्र द्विवेदी, एसई गुलशन देशमुख, पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021