स्कूल के 8 तो हॉस्टल के 15 छात्र सहित 133 मिले पॉजिटिव

fight-virus

लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ

सागर (sagarnews.com)। सागर जिले में बुधवार को कोरोना के 133 नए मरीज मिले। इसमें अधिकांश युवा वर्ग के हैं। जिले में मकरोनिया की स्कूलों के बाद अब लगातार दूसरे दिन बंडा की एक स्कूल में आठ बच्चों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हडक़ंप मच गया है। डीईओ ने स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। सभी छात्रों को आइसोलेट किया गया है। स्कूल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार शाहगढ़ ब्लाक की स्कूल में में यह बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिले की अन्य स्कूलों को मिलाकर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैंए जिससे दूसरे बच्चों के भी पाजिटिव होने की जानकारी मिल रही है।

बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि फ्लू ओपीडी में 110 मरीजों की जांच की गई है। बुधवार को 133 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। 121 बीएमसी और अन्य लैबों से 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बीएमसी में भर्ती कराया गया है। जिले के किसी भी व्यक्ति में यदि कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो तत्काल खुद को आइसोलेशन में कर लें और चिकित्सकों की सलाह लें।

इसके अलावा समय पर टीकाकरण कराएं और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। जिले में बुधवार को 121 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में से लगभग 15 मरीज मकरोनिया चौराहे से कुछ दूरी पर संचालित एक ढावा के पीछे स्थित छात्रावास में रहते हैं। इन छात्रों के संक्रमित होने से यहां हडक़ंप मच गया है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क पहनने व भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है।

बंडा स्कूल से आठ बच्चे मिले पॉजिटिव

जिले में मकरोनिया की स्कूलों के बाद अब लगातार दूसरे दिन बंडा की एक स्कूल में आठ बच्चों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हडक़ंप मच गया है। जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है । वहीं सभी छात्रों को आइसोलेट किया गया है। साथ ही स्कूल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार शाहगढ़ ब्लाक की स्कूल में में यह बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिले की अन्य स्कूलों को मिलाकर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैंए जिससे दूसरे बच्चों के भी पाजिटिव होने की जानकारी मिल रही है।