सागर (sagarnews.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देष पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के तीनों नगर निकायों के लिए 11 करोड़ 69 लाख रूपए लागत से 13 जल निकासी परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन परियोजनाओं के तहत खुरई नगरपालिका के लिए 7.20 करोड़, बांदरी नगर परिषद के लिए 2.54 करोड़ रूपए व मालथौन नगर परिषद के लिए 1.95 करोड़ की नाला परियोजनाएं स्वीकृत की गईं है। इन परियोजनाओं के तहत क्षेत्र में बरसाती पानी की समुचित जल निकासी के लिए नालों का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र के तीनों नगरीय निकायों के ऐसे स्थलों को चिंहित किया गया था जहां बरसात के मौसम में समुचित जल निकासी के अभाव में जलभराव के कारण आवागमन में कठिनाई आती हैं। इन स्थलों पर नाला निर्माण के प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजे गये थे। इन सभी नालों के निर्माण से विशेष तौर पर बरसात के दौरान व्यस्थित जल निकासी की सुविधा सुलभ हो जाने पर जलभराव से मुक्ति मिलेगी। इससे नगरों का आवागमन आसान होगा और सौंदर्यीकरण बढ़ेगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021