सागर (sagarnews.com)। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट रोड फेस-1 के बाद स्मार्ट रोड फेस-2 की सड़कों का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके बाद फेस-3 में भी कई सड़कों के विकास का प्रस्ताव है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ इस मसले पर चर्चा की। बैठक में एसएससीएल के कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने फेस-1 और फेस-2 में शामिल सडकों की जानकारी ली और इनका प्लान देखा। विधायक ने बताया कि शहर की कई सडकों को चौडा करना जरूरी है, जबकि कुछ सडकों के किनारे नालियां बनाना भी जरूरी है।
बैठक में इन बिंदुओं पर विचार किया गया कि फेस-3 में कौन-कौन-सी सड़कें शामिल की जा सकती हैं। किस क्षेत्र में सड़कों के विकास की कितनी आवश्यकता है? कहां पर कितनी चौडी सड़कें बनाई जा सकती हैं? और किन सड़कों के विकास से लोगों को सीधा फायदा होगा?
बैठक में तय किया गया कि इन सभी सडकों का विस्तृत सर्वे किया जाए, जिससे तय हो सके कि कहां, कितना काम करने की जरूरत है। बैठक में सीएस श्री रजत गुप्ता, इंजीनियर्स और पीएमसी टीम के सदस्य उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021