सागर (sagarnews.com)। आज की डिजिटल दुनिया में डेटा का सबसे ज्यादा महत्व है। ओपन डेटा की उपलब्धता से विकास का दायरा बढता है। कोविड के दौरान दुनियाभर का ओपन डेटा उपलब्ध होने के कारण ही इस पर तेजी से रिसर्च की जा सकीं। उक्त विचार विशेषज्ञों ने ओपन डेटा डे पर आयोजित ऑनलाइन पैनल डिस्कशन में व्यक्त किए।
सागर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा ओपन डेटा हैकाथॉन के तहत किए गए इस ऑनलाइन आयोजन में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत समेत विषय विशेषज्ञ, स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधि और करीब 400 युवा शामिल हुए।
स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर पिछले लगभग एक वर्ष से सागर शहर और समूचे बुंदेलखंड में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। शुक्रवार को आयोजित पैनल डिस्कशन में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि हम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा गाडी प्रबंधन, कोविड आदि का डेटा ओपन रखते हैं। कोई भी व्यक्ति इस डेटा का अध्ययन कर नए इनोवेशन कर सकता है।
स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने ओपन डेटा का महत्व बताते हुए कहा कि कोविड का डेटा यदि ओपन नहीं होता तो इस पर काबू पाने के लिए जो उपाय इतने कम समय में किए गए, वे नहीं हो पाते।
कार्यक्रम में सागर स्मार्ट सिटी के सीएस रजत गुप्ता, स्टार्टअप मेंटर व हैकाथॉन जूरी मेंबर निशांत मेहता, मेघा शर्मा, प्रीति चौधरी और दीप्तिमान चौधरी शामिल हुए। उन्होंने सागर शहर के युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह ओपन डेटा हैकाथॉन के माध्यम से शहर की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंटेलीजेंट ट्रांसमिट यूनिट और निर्भया एप के संचालन एवं उपयोग के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने ओपन डेटा को इस्तेमाल करने से संबंधित अपने आइडिया रखे, जिनके माध्यम से सागर शहर की विभिन्न समस्याओं को हल किया जा सकता है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021