मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मां बीजासेन मंदिर निर्माण सहित खुरई को दी 52 करोड़ की सौगातें
सागर (sagarnews.com)। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के डोहेला किला परिसर में 50 लाख रुपए लागत से मां बीजासेन के नये मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और किले में दो करोड़ रूपए लागत के स्थाई विद्युत सज्जा के लोकार्पण के साथ ही खुरई में 50 करोड़ रूपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई प्रदेश के बड़े नगरों में शामिल होगा।
डोहेला किला परिसर में मां बीजासेन के नये मंदिर निर्माण का भूमिपूजन और किले में स्थाई विद्युत सज्जा का लोकार्पण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरईवासियों के लिए आज का दिन बहुत विशेष है, क्योंकि गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में मां बीजासेन के मंदिर निर्माण और शहर में 50 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है। मां बीजासेन इस किले की, खुरई और हम सब की रक्षक हैं। आधुनिक विद्युत सज्जा से अब यह किला साल भर जगमगायेगा। उन्होंने कहा कि किला परिसर में चौपाटी भी बनाई जायेगी।
तहसील परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पुर्नघनत्वीकरण योजना अन्तर्गत 50 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। जिनमें स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, पार्किंग, शांतिधाम, पशु चिकित्सालय, तहसील कार्यालय, शासकीय आवास गृह, विश्राम भवन, गौशाला, बस स्टेण्ड और क्रिकेट ग्राउण्ड निर्माण शामिल हैं । इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि आगामी समय में कोर्ट की बिल्डिंग भी नई बनाएंगे। अटल शापिंग काम्पलेक्स के पास डबल स्टोरी में दुकानें बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि बीना नदी परियोजना में बांध निर्माण का कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। कोशिश है कि साल-डेढ़ साल में इस परियोजना का पानी खेतों में पहुंचने लगे। आगामी समय में खुरई विधानसभा क्षेत्र में सौ परसेंट सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि ओला, पाले से हुई क्षति में किसान भाईयों को राहत प्रदान करने हेतु सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने ओबीसी आरक्षण के बगैर पंचायत चुनाव नहीं होने दिये। ओबीसी वर्ग के हित संरक्षण में अध्यादेश तक वापस ले लिया। ओबीसी आरक्षण को लेकर जैसा हम चाहते थे, वैसा फैसला कोर्ट से आया है। नगरीय निकाय के चुनाव में भी ओबीसी को आरक्षण दिया जाएगा ओबीसी वर्ग के हित संरक्षण के लिए समाज की ओर से भोपाल में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मालथौन, बांदरी और बरोदियाकला को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के साथ ही खुरई नगर पालिका का सीमा विस्तार कराया गया है। इससे क्षेत्र को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने जिस त्वरित गति से वेक्सीनेशन कराया है, उसी का परिणाम है कि तीसरी लहर में कोरोना बेसअर है और हम सबका जीवन सुरक्षित है। मंत्री श्री सिंह ने सभी से मास्क लगाने का अनुरोध किया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के समापन सत्र में पुराना दूरदर्शन केन्द्र स्थित नगर पालिका परिषद के स्वच्छता कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। यहां उन्होंने थैला बैंक, नेकी की दीवार, बर्तन बैंक, कंपोस्टिंग मशीन, जल भवन, स्वच्छता सर्वेक्षण उद्यान का अवलोकन किया। कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021