सागर (sagarnews.com)। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वाटरफॉल राहतगढ़ बस स्टैंड तथा बीना परियोजना की समीक्षा बैठक लेकर विभाग के समस्त अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री ने विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और समय पर कार्य करने की नसीहत दी।
राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का वाटरफॉल जल्द ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा। पैसे की कोई कमी नहीं है 1.5 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं और भी जो आवश्यकता होगी वह पूरी की जाएगी। लेकिन काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। बनेनी घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 50लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह कार्य जल्द पूर्ण होना चाहिए।
विस्थापन में सबको मिलेगा लाभ
राजपूत ने कहां बीना परियोजना के तहत कुछ गांव डूब में आ रहे हैं जिनके लिए शासन से उनके अनुसार सारी व्यवस्थाएं की जाएगी। विस्थापन में जिन लोगों की जमीन और घर डूब में आए हैं उन्हें शासन द्वारा अलग से मकान और सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी की व्यवस्था की जाएगी। लोग अन्य कोई मांग करते हैं तो उसके हिसाब से उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा।
बैठक में राजपूत ने विशेष रूप से कहा कि पिछले दिनों ओलावृष्टि के कारण खराब हुई किसानों की फसलों का जल्दी सर्वे कर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाए ताकि किसानों तक जल्द से जल्द राहत राशि पहुंचाई जा सके। किसान की फसलों में हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा।
स्वामित्व योजना के कार्य के लिए जिले में दो ड्रोन उपलब्ध हैं जिनसे पूरे जिले में कार्य चल रहा है। काम में तेजी लाने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने जिले में एक और अतिरिक्त ड्रोन की मांग करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द स्वामित्व योजना के तहत जिले का सर्वे कराए ताकि लोगों को उनकी जमीन मकान का अधिकार पत्र मिल सके
इसमें जो भी समस्याएं आ रही हैं उन्हें दूर किया जाएगा काम में तेजी लाने के लिए एक अतिरिक्त ड्रोन जल्द ही जिले के लिए उपलब्ध होगा। मंत्री ने चीफ सेक्रेटरी से बात की है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची जमा करें ताकि हर परिवार के लिए पक्का घर मिल सके ।
बैठक के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में और हर गांव के हर घर में स्वच्छ पीने का जल पहुंचाया जाएगा, हर घर में नल जल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों के लिए पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत, शैलेंद्र श्रीवास्तव, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल सहित पर्यटन विभाग, आरईएस नगर परिषद, नगर पालिका तथा वन विभाग के अधिकारी इंजीनियर सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021