सागर (sagarnews.com)। प्रदेश में शराब बंदी को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम संबोधन ज्ञापन नगर दण्डाधिकारी को सौपा। जिलाध्यक्ष प्रमिलासिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाए।
ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने कहा है कि मप्र सरकार द्वारा हाल में ही निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में सस्ते दामों पर शराब का विक्रय किया जाएगा। इसके विक्रय करने हेतु मॉल और घरों में भी शराब विक्रय के लायसेंस मिल सकेंगे। मॉल और घर निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब रख सकते है और उसका सबसे दामों पर विक्रय कर सकते है। साथ ही सरकार ने शराब की दरें कम करने का भी निर्णय भी लिया है। महिला कांग्रेस ने समाज हित और महिला विरोधी होेने के कारण महामहिम राज्यपाल महोदय से सरकार के इस निर्णय पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञापन सौपनें वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के साथ किरणलता सोनी, पुष्पा रैकवार, मीरा यादव, रोशनी खान, उमा चौरसिया, कुसुम सूर्यवंशी, कल्पना रैकवार, केशरबाई के अलावा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, नितिन पचौरी, आमिर राईन, महेश जाटव, वसीम खान, रामगोपाल यादव, अंकुर यादव और अरबान राईन उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021