सागर (sagarnews.com)। संजय ड्राइव रोड के निर्माण और चौडीकरण के चलते जिन लोगों के निर्माण दायरे में आ रहे हैं, वे स्वयं ही उसे तोड़ेंगे। नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार और सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने मौके पर सीमांकन कराया तो पता चला कि ज्यादातर लोगों के मकानों की सीढियां या छज्जे ही दायरे में आ रहे हैं।
शनिवार को अहिरवार और अमले के साथ संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। सडक का नाप कराने के लिए प्रत्येक मकान के सामने सीमांकन कराया गया। ज्यादातर लोगों के मकान की सीढि़यां या फिर छज्जे सडक के दायरे में आ रहे हैं। लोगों ने कहा कि सडक चौडी करने के लिए जितनी जरूरत है, उतना निर्माण वे स्वयं ही तोड लेंगे।
इस दौरान अधिकारियों ने बिजली लाइन शिफ्टिंग का काम भी देखा। ठेकेदार ने बताया कि कुछ लोगों ने खंभे क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। इस पर नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक की चौडाई नापकर बिजली के खंभे लगाए जाएं। सभी खंभे निर्धारित स्थान पर ही लगने चाहिए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के इंजीनियर्स, अतिक्रमण शाखा प्रभारी, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी टीम लीडर और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021