सागर (sagarnews.com)। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 4.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 1.3 किमी लंबे और 14 मीटर चौड़ाई वाले गौर-पथ का रविवार को लोकार्पण किया गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण किया।
भूपेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि सागर के साथ हम सब की पहचान डॉक्टर हरीसिंह गौर के कारण ही है। यह गौर साहब का ही योगदान है कि हम सब लोग कुछ कर पाने लायक बने। इस सुंदर और सुव्यवस्थित सडक से हमारे विश्वविद्यालय की शान और बढेगी।
उन्होंने कहा कि राजनीति में आज जो कुछ भी हूं, इसी विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण के दौरान के संघर्षों के कारण ही हूं। अब गौर-पथ बनने से हमारे विश्वविद्यालय का महत्व और भी बढ़ गया है।
इससे पहले विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि 4.47 करोड रूपये की लागत से बना सुंदर और सुव्यवस्थित गौर-पथ डॉ. हरीसिंह गौर के सपने को साकार करने जैसा है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सागर का महानगर की तर्ज पर विकसित होगा और कोई भी सडक गौर-पथ से कमतर नहीं होगी।
इससे पहले डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संतोष सोहगोरा ने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के संदेश का वाचन किया। उन्होंने बताया कि अस्वस्थता के कारण कुलपति इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी हैं।

स्वागत भाषण नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार ने दिया, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया ,जबकि आभार स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, शैलेष केसरवानी, डॉ. प्रदीप पाठक, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, अनुराग प्यासी, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगोरा, श्री रजत गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।
गौर पथ के बारे में जानकारी
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय रोड का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कराया है। गौर-पथ की लंबाई- 1.3 किमी और चौड़ाई- 14 मीटर है। इसकी लागत- 4.47 करोड़ रुपये है। इस सड़क को चौड़ा किया गया, पाइप लाइन शिफ्ट करके लीकेज की समस्या दूर की गई। सड़क पर लेन मार्किंग की गई। कैट आई और स्प्रिंग पोस्ट भी लगाए गए। पाथ-वे पर पेवर ब्लाक लगाए गए। पहाड़ी का कटाव रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाई गई। रिटेनिंग वॉल पर डा. हरीसिंह गौर के सजीव म्यूरल्स लगाए गए हैं। इसके अलावा विशेष आर्ट के तहत सुंदर आकृतियाँ लगाई गई हैं। इन पर लाइट इफेक्ट भी दिया गया है। सड़क के दोनों ओर विशेष हाइब्रिड स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जो बिजली और सोलर लाइट दोनों से जलती हैं। घाटी के ऊपर गौर साहब की प्रतिमा के पास सनसेट सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। बीच घाटी में सागर द गौर सिटी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इसके अलावा पेड़ों की छांव में एक सिटआउट एरिया भी विकसित किया गया है। विश्वविद्यालय का आकर्षक प्रवेश द्वार निर्मित किया गया है। सड़क के दोनों तरफ लैंडस्कैपिंग की गई है। यहाँ ग्रीनरी, पौधरोपण कर आकर्षक बनाया गया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021

