चुनाव चिन्ह का आवंटन, 11 सितंबर को होगा मतदान
सागर (sagarnews.com)। नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के लिए होने वाले निर्वाचन में नाम निर्देशन-पत्रों वापसी के बाद 24 उम्मीदवार चुनाव लडे़गें। सभी 24 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी 24 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।
नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 में 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमायेंगे, उनके नाम इस प्रकार है।
नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग वार्ड क्रमांक 9 से पाषर्द हेतु भारतीय जनता पार्टी के मुकेश पटैल एवं काँग्रेस के सुनील चौधरी, नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद हेतु काँग्रेस के अमन ठाकुर एवं भाजपा के उदयपाल यादव (अल्लू), नगर परिषद शाहगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद हेतु भाजपा के अनिल कुमार अहिरवार एवं काँग्रेस के प्रत्याशी हरीसींग अहिरवार हैं।
जनपद पंचायत जैसीनगर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से सदस्य हेतु अनिता काछी पति हरलाल एवं श्री रविन्द्र/मंगल सिंह। ग्राम पंचायत सेमरा रामचंद्र से सरपंच पद हेतु उम्मीदवार कालूबाई सौंर, पार्वती सौंर एवं रज्जो। ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच पद हेतु उम्मीदवार अहिरवार सुषमा (विदेश), नेहा लाधी, रजनी लोधी, रामलक्ष्मी यादव एवं उमा यादव। ग्राम मुहली पिठौरिया से सरपंच पद हेतु उम्मीदवार दीपेश तिवारी एवं देवेन्द्र। ग्राम पंचायत चमारी से सरपंच पद हेतु बबीता जगपाल सिंह यादव एवं श्रीमती प्रीति यादव। ग्राम पंचायत हिन्नौद से सरपंच पद हेतु उम्मीदवार अनिल अहिरवार, हरी सिंह कोरी, मानक एवं संतोष चढ़ार शामिल हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024