सागर (sagarnews.com)। Bina News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 4 सितंबर को सागर जिले के बीना आएंगे। एकदिवसीय दौरे में वे बीना में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री के बीना आगमन को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने बीना में हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्वानुमान के चलते भी आवश्यक प्रबंध किया जावे एवं विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेडिंग की जाए एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायेंगे, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पड़े़ इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं एवं पार्किंग स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। हैलीपैड पर भी आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रस्तावित बीना आगमन की तैयारी के संबंध में निरीक्षण किया गया। एसपी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पार्किंग स्थल पर वीडियोग्राफी भी कराएं। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर एडीएम रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, खुरई एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, देवरी एसडीएम भव्या त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024