पंडित राम सहाय पांडे का सम्मान पूरे बुंदेलखंड का सम्‍मान : मंत्री भूपेंद्र सिंह

pande-bhupendra

सागर (sagarnews.com)। अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है एवं  ईमानदारी एवं संकल्प के साथ किए गए प्रयास कभी असफल के साथ असंभव नहीं होते, वह अवश्य ही पूरे होते हैं। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकवि पद्माकर सभागार में पद्मश्री पंडित रामसहाय पांडे की नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।

इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, प्रदीप पाठक, अजय दुबे, राहुल साहू, विनोद तिवारी, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार सहित कला क्षेत्र से जुड़े लोग एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस सम्मान से पूरे बुंदेलखंड का सम्मान हुआ है उन्होंने कहा कि एक समय बुंदेलखंड पिछड़े क्षेत्र में जाना जाता था किंतु अब बुंदेलखंड का तेजी से विकास हो रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य के लिए यदि पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो वह कार्य कभी संभव नहीं हो सकता और हमने कहा कि यह पुरस्कार मैं साबित कर दिया कि ईमानदारी एवं दृढ़ संकल्प के साथ किए गए कार्य कभी अधूरे नहीं रहती।

सिंह ने कहा कि सेवा करने वाला व्यक्ति जीवन में हमेशा चिरस्थाई होता है। लोक कला राई नृत्य को पूरे देश एवं दुनिया में सम्मान मिला है। डॉ हरिसिंह गौर के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि डॉ गौर को भारत रत्न मिले इसके लिए हमें सब मिलकर कार्य करने होंगे, उन्होंने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर ने पूरे देश में बुंदेलखंड का नाम शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किया है।

सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि राम सहाय पांडे ने अपने जीवन के धरातल पर कार्य करते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया है। डॉ हरिसिंह गौर के लिए भारत रत्न मिले इसके लिए मैंने लोकसभा में भी प्रश्न के माध्यम से जानकारी दी। अब हम सबको मिलकर प्रयास करना होंगे जिससे डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न का पुरस्कार प्राप्त हो।

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह सम्मान मिलने से सागर के साथ बुंदेलखंड का गौरव बढ़ा है। वरिष्ठ कलाविद शिवरतन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ कवयित्री डॉक्टर सुश्री शरद सिंह ने दादा को दिए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समिति के सम्मान पत्र का वाचन किया।

इस मौके पर डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने हस्ताक्षर किये।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021