सागर (sagarnews.com)। सागर-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीना कटनी तीसरी रेलवे लाइन को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्देश दिए कि रेलवे की तीसरी लाइन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही शासकीय एवं निजी भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्रता से सुनिश्चित की जाए।
आर्य ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में कहा कि झांसी बीना थर्ड लाइन के लिए बीना तहसील की भानगढ़ इटावा परसोरा मोहासा करोड़, बेलई एवं खुरई तहसील की सुमरेडी, कुरुवा, दुरुवा ग्रामों में जमीन का अधिग्रहण कर भू अर्जन की राशि प्रदान की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बीना कटनी थर्ड लाइन में खुरई तहसील के घटियारी, वघोरा, सुमरेडी, हिरन छपा, बारदा जरुआ खेड़ा, तोड़ा सिलोधा एवं सागर तहसील के लिधौराखुर्द, पिपरिया करकट, रगोली, गीरबर, तोड़ा गोमतीया, सेमरा लोहारिया, जरुआखेड़ा, पाली, रहली तहसील की ग्राम टडा की शासकीय एवं निजी भूमि अधिकरण किया जाए एवं भू अर्जन कर उनकी अवार्ड राशि को पारित कराएं।
कलेक्टर ने सागर छतरपुर फोरलेन सड़क के लिए सागर एवं बंडा तहसील के 23 ग्रामों में जमीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि सागर अनुभाग के 3 ग्राम एवं बंदा विकासखंड की 20 ग्रामों की जमीन की भू अर्जन अवार्ड पारित किए जाएं।
उन्होंने बताया कि अभी तक 23 ग्रामों में से कुल 72 करोड 5 लाख की राशि आबडियो को प्रदान की जा चुकी है शेष की कार्रवाई शीघ्र की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु अर्जित भूमियों का विभाग को कब्जा किया जा चुका है।
बैठक में सागर एसडीएम अमन मिश्रा, बंडा एसडीएम शशि मिश्रा ,एसडीएम जितेंद्र तोमर पटेल तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021