सागर (sagarnews.com)। करीब 2 वर्ष बाद स्कूल में ऑफ लाइन परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं। एमपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा का पहला पेपर जिले के 113 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। पहला पेपर अंग्रेजी विशिष्ट में 24557 छात्रों में से 452 अनुपस्थित पाए गए। वहीं सघन चैकिंग में जिले में एक छात्र नकल करते हुए पाया गया। उडऩ दस्तों ने 31 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
संयुक्त संचालक शिक्षा मनीष नेमा ने राहतगढ़ ब्लाक की झिला गांव की हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्हें एक विद्यार्थी नकल करता मिला। इस कक्ष के सभी विद्यार्थी टेबल पर रखकर पर्चा कर रहे थे, लेकिन यह विद्यार्थी तख्ती पर रखकर पेपर दे रहा था। शक होने पर जब जेडी ने तख्ती को हटाया तो इसके नीचे से तीन नकल पर्ची निकली। इसके बाद जब जेब की तलाशी ली तो उसमें दो नकल पर्ची निकली। विद्यार्थी का नकल प्रकरण बनाया गया। कक्ष में तैनात पर्यवेक्षक को सख्ती हिदायत देकर छोड़ा गया।
जिले में जितने भी परीक्षा केंद्र बने हैं। उनकी गोपनीय सामग्री समीपस्थ थानों में रखी गई थी। इसी तरह जैसीनगर तहसील क्षेत्र में आने वाले बरौदा सागर परीक्षा केंद्र की सामग्री गोपालगंज पुलिस थाने में रखी थी। इस परीक्षा केंद्र के प्रभारी समय पर गोपनीय सामग्री लेने के लिए पहुंच गए, लेकिन कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त कर्मचारी गोपालगंज थाने नहीं पहुंचे। वे गोपालगंज थाने की जगह सिविल लाइन पुलिस थाने पहुंच गए थे। कलेक्टर प्रतिनिधि का मोबाइल भी बंद था।
दूसरी ओर गोपालगंज थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने बगैर कलेक्टर प्रतिनिधि के गोपनीय सामग्री देने से इनकार कर दिया। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो हड़ंकप मच गया। बाद में एसएलआर को इसकी सूचना दी गई। सिविल लाइन पुलिस थाने में कलेक्टर प्रतिनिधि होने की खबर लगने पर उन्हें गोपालगंज भेजा गया। वहीं परीक्षा सामग्री मिलने पर केंद्राध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों की जान में जान आई। वहीं समय पर प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
सागर नगर में संचालित ज्ञानोदय विद्यालय में कई विद्यार्थियों को टेबल, कुर्सी नही मिली। यहां पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि सभी कक्षों में टेबल कुर्सी थीं, लेकिन कक्ष क्रमांक आठ में टेबल कुर्सी की व्यवस्था नहीं थी। यहां बैठने वाले विद्यार्थियों को आनन-फानन में तख्ती की व्यवस्था करना पड़ी। इससे उन्हें परेशानी हुई। वहीं रजौआ गांव में टेबल, कुर्सी के अभाव में जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021