सागर (sagarnews.com)। मकरोनिया के राय अस्पताल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टर के साथ अभद्रता का आरोप लगाकर एक तरफ जहां आईएमए धरना प्रदर्शन करने के बाद अब शनिवार से 24 घंटे की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहा है। वहीं दूसरा पक्ष भी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहा है।
आईएमए ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार को आइएमए द्वारा दिया गया पांच दिन का अल्टीमेटम पूरा हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसलिए आइएमए के आव्हान पर जिले की समस्त निजी अस्पताल 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा जाएगा, लेकिन नए मरीजों का इलाज नहीं होगा।
वैकल्पिक रूप से जिला अस्पताल या बीएमसी में ही गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। डॉ. संतोष राय ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीज के स्वजन जानकारी न देने की बात कह रहे हैं, जबकि सहमति पत्र में हमने महिला व पति के हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान तक लिए हैं। इसके वीडियों भी हमारे पास हैं। महिला का खून ज्यादा बह रहा था और यदि आधे घंटे के अंदर उसका आपरेशन नहीं होता तो उसे बचाना मुश्किल होता। हमारे इलाज के बाद ही महिला सुरक्षित है। जिसे स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
इस दौरान नर्सिंग होम यूनियन के डा. संजीव मुखारया, डा. राजेंद्र चउदा ने कहा कि हम सभी नियमानुसार कार्य करते हैं, लेकिन यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह पुलिस व कोर्ट जा सकता है, लेकिन किसी डाक्टर के साथ मारपीट नहीं कर सकता है। हम मरीज का बेहतर से बेहतर इलाज करने का प्रयास करते हैं और कई बार हम लोगों को जल्द से जल्द निर्णय लेना होते हैं। इस दौरान डा. साधना मिश्रा, बीएमसी के मीडिया प्रभारी डा. उमेश पटैल आदि मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021