सागर (sagarnews.com)। कोतवाली थाना क्षेत्र के लच्छू तिराहा और कटरा बाजार स्थित बताशा वाली गली में चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। सभी आरोपी मोतीनगर थाना क्षेत्र के हैं। जिन्होंने विगत दिनों राहगीरों पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया था।
जानकारी के अनुसार 14 व 15 फरवरी की दरमियानी रात बदमाशों ने लच्छू तिराहा पर चितौरा निवासी शुभम पटैल की जंाघ पर चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया था। आरोपी लूट की नियम से वहां मौजूद थे। वहीं उसी दिन तीन आरोपियों ने बतेशा वाली गली कटरा में नवीन जैन नाम के राहगीर पर भी चाकू से हमला किया और लूटने का प्रयास किया। दोनों घायलों ने पुलिस में शिकायत की। जब पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों की पहचान हुई।
पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे टीम बनाई और मोहन नगर वार्ड मोतीनगर थाना के सचिन पिता संतोष तिवारी उम्र 21 वर्ष, संत कबीर वार्ड मोतीनगर के मधुर साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 19 और कार्तिक पिता सुरेश कोरी उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों से चाकू, लूटा हुआ ईयरफोन जब्त किया गया है। वहीं प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा था कि आरोपियों के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में कैश भी मिला है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने कैश जब्ती का जिक्र नहीं किया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021