बीटीआईई ने अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता जीती, दिवा सिंह ने लगाया शतक

utd-cricket

सागर (sagarnews.com)। बीटीआईई सागर ने अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता जीत ली। फायनल मैच में उसने यूटीडी सागर की टीम को को 81 रन से हराया। शतक बनाने वाले बीटीआईई के दिवा सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यूटीडी ने टॉस जीतकर बीटीआईई को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। बीटीआईई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए। जिसमें दिवा सिंह ने 111 रन की  शतकीय पारी खेली। सत्यम दुबे ने 35 एवं तरुण अहिरवार ने 28 रन बनाए। यूटीडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिहान ने 3 र्और सुमित ने 1 विकेट लिया।

यूटीडी की टीम बीटीआईई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 121 रन पर सिमट गई। राहुल ने सर्वाधिक 23 और सुमित सोनी ने 18 रनों पारी खेली खेली। बीटीआईई के अक्षत राजपूत ने 4, फतेह ने 2, सत्यम एवं तरुण ने 1-1 विकेट लिए। बीटीआईई 81 रन जीत अर्जित की।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →