मालथौन के पास सड़क हादसे में मां की दर्दनाक मौत, बेटा और पुत्र भी बुरी तरह घायल

accident

सागर (sagarnews.com)। मालथौन थाना अंतर्गत हुए सड़क हादसे में कार से जा रहा परिवार अनहाेनी का शिकार हो गया। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में पिता और बेटा घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी जनार्दन त्यागी अपनी पत्नी पूनम और 4 वर्षीय बेटा के साथ कार में सवार होकर दमोह से मुरैना के लिए निकले थे। मालथौन के पास पुलिया पर जब उन्होंने सामने से आ रहे ट्रक को देखा तो उन्होंने अचानक ब्रेक मार दिया। हादसे में कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और पलटी मारकर कार सडक़ किनारे बने खेतों में जा गिरी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन पुलिस व एम्बूलेंस को सूचित किया गया। जब लोगों ने पूछा तो पता चला कि जनार्दन त्यागी दमोह में विद्युत विभाग के कर्मचारी हैं। परिवार के साथ वे अपने घर मुरैना जा रहे थे। इस हादसे में घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं जनार्दन और उसका 4 वर्षीय बेटा पार्थ हादसे में घायल हो गया है। जिनका उपचार चल रहा है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021