सागर (sagarnews.com)। राय हॉस्पिटल विवाद मामले को लेकर आएमए के आव्हान पर डॉक्टरों की हड़ताल का असर मिलाजुला दिखा। सरकारी अस्पतालों में जहां सामान्य गतिविधियां रहीं वहीं निजी अस्पतालों में हड़ताल का मिला जुला असर देखने मिला। पैथेलॉजी लैब भी खुली रहीं। इस मामले में दूसरे पक्ष ने कहा डॉक्टर हड़ताल करके प्रशासन को धमका रहे हैं।
19 फरवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा में जिले की सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से हड़ताल करने का आव्हान किया गया था। शनिवार सुबह 8 बजे से 24 घंटे की हड़ताल शुरू हुई। खासकर मकरोनिया में संचालित होने वाले नर्सिंग होम व बड़े अस्पतालों में कोई भी मरीज नहीं देखा गया। यदि वहां मरीज पहुंचा भी तो उसे मेडिकल कालेज या जिला अस्पताल जाना को कहा गया।
हड़ताल में निजी पैथालाजी संचालकों के शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन कुछ पैथालाजी संचालक इस हड़ताल में शामिल हुए तो कुछ ने दूरी बनाई। जिला अस्पताल में मरीजों के बढऩे की उम्मीद थी, लेकिन यहां रोजाना की तरह ही मरीज पहुंचे। शाम पांच बजे तक ओपीडी में 236 मरीजों ने ही उपचार के लिए पंजीयन कराया।
ओपीडी में तैनात कर्मचारियों के मुताबिक रोज करीब 225 से 250 मरीज ही पहुंचते हैं। निजी नर्सिंंग होम की हड़ताल का यहां कोई असर नहीं दिखा। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में शाम पांच बजे तक 817 मरीजों की ओपीडी रिकार्ड की गई। बीएमसी में 17 फरवरी को 943 व 18 फरवरी 912 मरीज उपचार कराने पहुंचे।
गौरतलब है कि विगत सप्ताह भाजपा नेता मिश्रीचंद्र गुप्ता ने राय हॉस्पिटल पर उनके घर की एक महिला की बच्चादानी निकालने का आरोप लगाया था। वहीं राय हॉस्पिटल प्रबंधन ने भाजपा नेता पर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने की शिकायत मकरोनिया थाने में दर्ज कराई थी।
भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता का कहना है कि राय हॉस्पिटल प्रबंधन पहले चोरी फिर सीना जोरी कर रहा है। पहले बिना पूछे और परिजनों की सहमति से महिला की बच्चादानी निकाल दी और जब हमने इसका विरोध किया तो डॉक्टर हड़ताल करके प्रशासन पर दबाब बना रहे हैं। वहीं अब शहर में एक के बाद एक राय हॉस्पिटल द्वारा प्रताडि़त किये गए लोग सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राय हॉस्पिटल में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं के विरुद्ध अब आम आदमी भी बोलने लगा है और बहुत जल्द इनके काले कामों के विरुद्ध एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021