सागर (sagarnews.com)। खुरई के खिमलासा रेलवे समपार पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे समपार बंद होते समय एक कार व बाइक ट्रैक पर फंस गई। तभी ट्रेन निकली। गनीमत रही की दूसरे ट्रैक से कोई ट्रेन नहीं गुजरी वरना बड़ी घटना हो जाती।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गेट नंबर 6 पार करते समय एक कार और बाइक ट्रैक पर ही रह गई, तभी सामने से ट्रेन आती देख कर लोग सकते में आ गए। रात में खुरई के खिमलासा रेलवे गेट नंबर 6 बंद होने का अलार्म दे रहा था और धीरे-धीरे बंद होता जा रहा था तभी कार वाले ने उसके नीचे से कार निकाल दी।
उसके साथ में एक बाइक चालक भी निकल गया लेकिन तब तक सामने वाला गेट बंद हो चुका था और दोनों वाहन अंदर ही रह गए। एक सफेद रंग की कार और बाइक चालक रेलवे ट्रैक पर ही रुक गए। गेटमैन चाबी क्लियर कर चुका था। इसलिए वह गेट भी नहीं खोल सकता था। इस दौरान सामने से ट्रेन भी आ गई। गनीमत रही कि ट्रेन दूसरे वाले ट्रेक पर आई नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021