सागर (sagarnews.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी, मालथौन और बरोदियाकलां में भी संत रविदास पार्क बनाये जाएंगे। सिंह अस्वस्थता के कारण खुरई में संत रविदास की प्रतिमा अनावरण एवं पार्क सौंदर्यीकरण कार्यों के लोकार्पण समारोह में नहीं आ पाए। समारोह में मंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
अपने संदेश में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई के जगजीवनराम वार्ड निवासी पुष्पेन्द्र अहिरवार और भारती अहिरवार ने नीट परीक्षा में क्वालीफाई किया है। दोनों भाई बहिन को बधाई देते हुए सम्मान स्वरूप उन्हें 25-25 हजार की राशि स्वीकृत करता हूं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बांदरी, मालथौन और बरोदियाकलां में संत रविदास पार्क बनाये जाएंगे। खुरई में डॉ. अम्बेडकर संग्रहालय एवं पार्क निर्माण कार्य चल रहा है, जो शीघ्र ही पूर्ण होगा। जहां पर भी आवश्यकता होगी संत रविदास जी के मंदिर बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य के कारण मैं आपके बीच नहीं आ सका, इसके लिए क्षमा चाहता हूं।
एडव्होकेट एससी मेसन ने कहा कि संत रविदास की स्मृति में ऐसा भव्य आयोजन खुरई में इससे पहले कभी नहीं हुआ। ऐसे सराहनीय आयोजन के लिए मंत्री भूपेन्द्र भैया को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम को पूर्व पार्षद प्रभु अहिरवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों के साथ मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक भोज किया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021