सागर (sagarnews.com)। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत राज्य स्तरीय योग पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन सागर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन संगठन सचिव डॉ. सुभाष हार्डिकर एवं अपर संगठन सचिव डॉ. उमाकांत स्वर्णकार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य एवं डॉ. हरीसिंह सिंह गौर विश्वविद्यालय के योग विभाग अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर गिरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जीएस रोहित ने की।
मुख्य अतिथि राजबहादुर सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और योग इसके लिए सबसे उपयोगी साधन है। उन्होंने प्रदेशभर से आए सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता के निर्विघ्न रुप से संपन्न होने की कामना व्यक्त की। एडवोकेट विनय मिश्रा ने मन वचन कर्म की व्याख्या कर योग को समझाया।
योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग हमारी धार्मिक और पुरातन संस्कृति है शिक्षा के माध्यम से इसका प्रसार राष्ट्रीय एकता को मजबूती देगा। डॉ जी एस रोहित ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ मस्तिष्क और शरीर से सबल बनाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रदेशभर के संभागों से महिला एवं पुरुष वर्ग की 14 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ नितिन कोरपाल डॉ बृजेश ठाकुर, प्रज्ञा साव, डॉ अरुण साव, कृतिका ठाकुर की उपस्थिति में विभिन्न योग प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई हैं। संचालन डॉ अमर कुमार जैन ने किया।
कार्यक्रम में डॉ संजीव दुबे, डॉ विनय शर्मा, डॉ मोनिका हार्डिकर, डॉ मधु स्थापक, डॉ सुनील साहू, डॉ संदीप सबलोग, डॉ अंकुर गौतम, डॉ संदीप तिवारी, डॉ बसुंधरा गुप्ता, डॉ रोशनी चौधरी, डॉ रश्मि दुबे, डॉ भानुप्रिया पटेल, डॉ शिखा चौबे, डॉ प्राची बारोलिया, डॉ शैलेंद्र सिंह राजपूत, डॉ सीपी सिंह, डॉ भूपेंद्र कुमार, डॉ मुन्ना लाल सूर्यबंशी, डॉ राकेश सैनी, डॉ प्रमोद सेन, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ स्वादीप श्रीवास्तव, डॉ जयनारायण यादव, डॉ धनीराम अहिरवार, डॉ अनिल म्हरोलिया, डॉ चंदन सिंह, डॉ प्रिन्स जैन, डॉ राय, डॉ मनीष जैन, निजाम सिंह, भगवत रोहित, आशीष पटेल, लीलाधर अहिरवार, संतोष शकवार सहित अन्य उपस्थित रहे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021