सागर (sagarnews.com)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा संचालित बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के पहले दिन ही शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय की परीक्षा केंद्र में 2 नकलची रंगे हाथों पकड़े गए हैं। बीएड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुई।
परीक्षा के सुचारू संचालन के मद्देनजर महाविद्यालय के 4 भवनों में आयोजित इस परीक्षा में 16 महाविद्यालयों के 1377 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से पहले दिन 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा में नकल रोकने के कड़े उपाय भी किए गए हैं। जिसके तहत परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच एवं परीक्षण किया गया है तथा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की कड़ी निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा विशेष सतर्कता दल के द्वारा परीक्षाकक्ष में जाकर सघन जांच एवं परीक्षण किया गया। इस दौरान 2 परीक्षार्थियों को गाइड रखकर नकल करते हुए पकड़ा गया है। जिनके यूएफएम केस बनाकर विश्वविद्यालय को कार्यवाही हेतु भेजे गए हैं।
परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा देने आते समय अपने साथ किसी भी तरह का पर्स बैग मोबाइल एवं अन्य कोई लिखित या छपी हुई सामग्री साथ नहीं लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021