सागर (sagarnews.com)। डा. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग का करोड़ों रुपये की लागत से बना भवन तीन साल में ही बदहाल हो गया है। भवन में प्रवेश करते ही इसकी गुणवत्ता का पता चल जाता है। प्रवेश द्वार पर जो टाइल्स लगाकर सीढ़ी बनाई गए थे, वे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सीढ़ियों के अंदर लगी सामग्री भी निकल चुकी है, इससे कई बार हादसे हो रहे हैं। बीते रोज ही एक छात्रा भवन में प्रवेश करते समय गिर गई। दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैंप की हालत भी ठीक नहीं है। रैलिंग पूरी तरह टूट चुकी है। सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हैं।
दीवारों में आई दरारें, हादसे की आशंका
शिक्षा शास्त्र विभाग के भवन के बाहरी हिस्से की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दीवारों का कुछ हिस्सा तो जमीन पर ही गिर गया है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि हम तीन महीने पहले ही इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखकर मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।
विद्यार्थियों का कहना है कि भवन के बाहरी दृश्य को देखकर अंदर की मजबूती का पता लगा सकते है। अंदर बाथरूम के टाइल्स भी टूट चुके हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन अनहोनी हो सकती है। हम शीघ्र ही कुलपति से मिलकर इस भवन की मरम्मत की मांग करेंगे। छात्रों का कहना है कि भवन तीन साल पहले बना, लेकिन आज यह भवन जिस हाल में पहुंच गया है, उसकी जांच होना चाहिए।
विश्वविद्यालय विभाग के इंजीनियर राहुल गिरी गोस्वामी का कहना है कि क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत निर्माण एजेंसी से कराई जाएगी। इसके लिए पत्र लिखा गया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021